नमामी गंगे के अंतर्गत वरिश्ठ अधिकारियों के साथ श्रद्धेय आचार्य श्री द्वारा नई दिल्ली में विषेश चर्चा
गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए पतंजलि योगपीठ तथा पतंजलि विश्वविद्यालय के तत्वावधान मंे अनेकों स्वच्छता अभियान चलाए गए: पूज्य आचार्य जी महाराज
On
हरिद्वार। ‘नमामि गंगे’ के तहत भारत सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों से जनमानस को जोड़ने तथा इस कार्यक्रम को जन-उपकारी बनाने के विषय में पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज तथा नमामि गंगे के वरिष्ठ अधिकारियों के मध्य नई दिल्ली में विशेष चर्चा हुई। इस अवसर पर पूज्य आचार्य जी ने कहा कि गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए पतंजलि योगपीठ तथा पतंजलि विश्वविद्यालय के तत्वाधान में अनेकों स्वच्छता अभियान चलाए गए। इन अभियानों में स्वयं मैंने व पूज्य स्वामी जी महाराज ने प्रत्यक्ष रूप से भागीदारी भी की। हमारी योजना गंगा को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ उसके किनारों पर जैविक कृषिकरण तथा जड़ी-बूटी कृषिकरण की है। मा. प्रधानमंत्री जी के स्वप्नानुसार गंगा के किनारे जैविक तथा जड़ी-बूटी कृषिकरण को किस प्रकार व्यावहारिक स्तर पर उतारा जा सकता है, इस विषय में भी गहन मंत्रणा हुई व इस कार्य हेतु पतंजलि से जुड़े लाखों भाई बहनों का सहयोग लेने पर भी विचार हुआ। कार्यक्रम में नमामि गंगे के महानिदेशक श्री अशोक कुमार, सलाहकार श्री जगमोहन गुप्ता व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। साथ ही पतंजलि संस्थान से जुड़े वरिष्ठ वैज्ञानिकगण, आई.टी. विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण व अनेक भाई-बहन उपस्थित थे। पतंजलि की टीम द्वारा निर्मित नमामि गंगे रिसर्च पुस्तिका की वृहत रिपोर्ट को भी विभाग को सौंपा गया।
Related Posts
Latest News
27 Feb 2025 16:22:44
ऋषिकेश (उत्तराखंड)। पर्यटन विभाग व गढ़वाल मंडल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर्राराष्ट्रीय योग महोत्सव का आज