क्रेडिट सेवाः PNB ने PATANJALI और RuPay के साथ को-ब्रांडेड काॅन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड किए लान्च
PNB RuPay Platinum और PNB RuPay Select’ का RuPay के मजबूत नेटवर्क का किया अनावरण
On
हरिद्वार। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (पीएएल) ने नेशनल पेमेंट्स काॅरपोरेशन आफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ को-ब्रांडेड काॅन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड लाॅन्च किए हैं। ये को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड एनसीपीआई के त्नच्ंल प्लेटफाॅर्म पर दो वैरिएंट-PNB Rupay Platinum और PNB Rupay Select में उपलब्ध हैं। नए साल की सकारात्मक शुरुआत करते हुए, दोनों कार्ड को-ब्रांडेड कार्ड ग्राहकों के लिए आकर्षक लाभ और खर्च-आधारित छूट के साथ उपलब्ध हैं। ये कैश बैक, लाॅयल्टी पाॅइंट, बीमा कवर के साथ-साथ पतंजलि उत्पादों की खरीद के लिए आसान क्रेडिट सेवा प्रदान करते हैं। इन कार्ड के माध्यम से पतंजलि स्टोर्स पर $50 प्रति ट्रांजेक्शन की सीमा पर कार्डधारक $2500 से अधिक के लेनदेन पर 2% की दर से कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं ।
PNB Rupay Platinum और PNB Rupay Select कार्डधारकों को एक्टिवेशन पर 300 रिवाॅर्ड पाॅइंट काWelcome बोनस मिलेगा। इसके अलावा, ग्राहकों को काॅम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, कार्ड मैनेजमेंट के लिए पीएनबी जिनी मोबाइल एप्लिकेशन, ऐड-आन कार्ड सुविधा, खर्च पर आकर्षक रिवार्ड पाॅइंट्स के साथ-साथ कैश एडवांसध्रिवाॅल्व, ईएमआई और आटो-डेबिट सुविधाएं मिलेंगी। PNB Rupay Platinum और PNB Rupay Select कार्ड आकस्मिक मृत्यु और व्यक्तिगत पूर्ण विकलांगता के लिए क्रमशः Rs. 2 लाख और Rs. 10 लाख के आकर्षक बीमा कवर के साथ आते हैं। प्लेटिनम कार्ड Rs.25,000 से $5 लाख और सेलेक्ट कार्ड Rs. 50,000 से Rs. 10 लाख की क्रेडिट सीमा प्रदान करता है।
प्लेटिनम कार्ड में शून्य जाॅइनिंग शुल्क और Rs. 500 का वार्षिक शुल्क है, जबकि सेलेक्ट कार्ड में Rs. 500 का न्यून ज्वाइनिंग शुल्क और Rs. 750 का वार्षिक शुल्क है। वर्ष की प्रत्येक तिमाही में कम से कम एक बार कार्ड का उपयोग किये जाने की दशा में वार्षिक शुल्क माफ कर दिया जाएगा। इस अवसर पर योगऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज ने कहा कि बदलती जीवनशैली में लोग आनलाइन उत्पाद खरीदने के लिए अधिक इच्छुक हैं। ऐसे में पीएनबी और त्नच्ंल के साथ यह गठबंधन नए उपयोगकर्ताओं के बीच क्रेडिट कार्ड के उपयोग को बढ़ावा देगा। यह पहल ग्राहकों के लिए पतंजलि उत्पादों को खरीद को सहज और सुरक्षित बनाएगी। उन्होंने कहा कि पतंजलि आत्मनिर्भर भारत की सबसे बड़ी प्रेरणा है। पतंजलि, पूर्ण स्वदेशी ब्रांड त्नच्ंल और लाला लाजपत राय जी द्वारा स्थापित देश के भरोसेमंद बैंक पीएनबी- तीनों के पुरुषार्थ और अथक प्रयास से यह जो क्रेडिट कार्ड आपको दिया जा रहा है, यह वोकल फाॅर लोकल के लिए और लोकल से ग्लोबल तक यात्रा का एक अहम टूल साबित होगा। इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से हम आपको पतंजलि के उत्पादों पर 10% से लेकर के 50% तक की अलग-अलग प्रकार की विशेष छूट, पुरस्कार और विशेष अवसरों पर आपको हम प्रोत्साहन दे सकेंगे। देश और दुनिया में कहीं पर भी आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए गौरव अनुभव कर सकेंगे और इस स्वदेशी आंदोलन का हिस्सा बनकर के एक स्वावलंबी आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में अपना योगदान दे सकेंगे। आइए हम सब मिलकर के 2045 तक भारत को विश्व की महाशक्ति बनाने में एक बड़ा योगदान दें और ज्यादा से ज्यादा इस काम को हम लोगों तक पहुंचाएं। इसमें पुरुषार्थरत रुपे, पीएनबी और पतंजलि के सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन और सब उपभक्ताओं से आह्वान कि आइए लाखों नहीं करोड़ों की संख्या में इस क्रेडिट कार्ड से जुड़कर के एक नया कीर्तिमान बनाएं।
पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने कहा कि पतंजलि ने हमेशा राष्ट्रसेवा के लिए नए आयामों को गढ़ा है। योग, आयुर्वेद के माध्यम से जहां करोड़ों लोगों को नया जीवन देने का कार्य श्रद्धेय स्वामी जी के नेतृत्व में हमनें वैश्विक स्तर पर किया वहीं अब वित्तीय सहयोग के रूप में भी पतंजलि क्रेडिट कार्ड आप सबके लिए लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे इस साझा प्रयास से टियर-2 और टियर-3 बाजारों में उपयोगकर्ताओं के बीच डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिलेगा। इन आकर्षक लाभ के अतिरिक्त इन कार्ड की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ग्राहक पतंजलि उत्पादों की खरीद 20-50 दिनों तक बिना किसी ब्याज के कर पाएंगे। पूज्य आचार्य जी ने कहा कि मैं इस कार्य को बहुत सुगमता के साथ पूर्ण करने के लिए पतंजलि आयुर्वेद, भरुवा साॅल्यूशन, पीएनबी और त्नच्ंल सभी संस्थानों की टीम को बहुत शुभकामनाएं देता हूं। हमें गर्व है कि सभी ने मिलकर के समवेत रूप से इस प्रयास को मूर्त रूप देने का सफल कार्य किया। इस अवसर पर सुश्री प्रवीना राय, सीओओ, एनपीसीआई ने कहा कि हमें पंजाब नेशनल बैंक और पतंजलि आयुर्वेद के साथ को-ब्रांडेड त्नच्ंल काॅन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड लाॅन्च करने की खुशी है। हमें विश्वास है कि ये कार्ड लाखों पीएनबी और पतंजलि ग्राहकों के लिए एक अनूठा और यादगार खरीदारी अनुभव प्रदान करेंगे क्योंकि यह उनकी स्वस्थ जीवन शैली की जरूरतों को पूरा करता है। एक आधुनिक, समकालीन, युवा और विशिष्ट ब्रांड होने के नाते, त्नच्ंल हमारे ग्राहकों के लिए निर्बाध भुगतान का समाधान करता है। एनपीसीआई में हम त्नच्ंल के साथ ग्राहकों के लिए डिजिटल भुगतान को आसान और सुरक्षित बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। हम आशान्वित हैं कि यह रणनीतिक सहयोग क्रेडिट कार्ड सेगमेंट में त्नच्ंल की विकास यात्रा को और गति प्रदान करेगा। पीएनबी के एमडी और सीईओ श्री अतुल कुमार गोयल ने कहा कि हमें त्नच्ंल प्लेटफाॅर्म पर पीएनबी पतंजलि को-ब्रांड क्रेडिट कार्ड लाॅन्च करने की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। हमारे सहयोग से ग्राहकों को बड़े पैमाने पर लाभ होगा। प्रस्ताव व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से अनुकूलित और व्यक्तिगत हैं। को-ब्रांडिंग व्यवस्था के तहत लाभ आकर्षक रूप से प्रस्तावित हैं, जो उद्योग के सर्वोत्तम सौंदर्यपूर्ण रूप से डिजाइन किए गए वेरिएंट में से एक हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने मूल्यवान ग्राहकों के लिए इस सहयोग के साथ एक सुखद अनुभव के लिए तत्पर हैं।
Related Posts
Latest News
15 Jan 2025 12:02:44
कुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजनों में से एक है, इसे दुनिया का सबसे बड़ा