योग, आयुर्वेद व प्राकृतिक चिकित्सा भविश्य की बड़ी जरूरत

उद्घाटन :  पतंजलि योगपीठ के पोखरी स्थित वेलनेस सेंटर का उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन

योग, आयुर्वेद व प्राकृतिक चिकित्सा भविश्य की बड़ी जरूरत

  ऋषिकेश (उत्तराखण्ड)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा यमकेश्वर ब्लाक के पोखरी स्थित पतंजलि योगपीठ के वेलनेस सेंटर वेदालाइफ- निरामयम् का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग, आयुर्वेद व प्राकृतिक चिकित्सा भविष्य की बड़ी जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह केन्द्र अपनी अलग पहचान बनाएगा। साथ ही इससे स्थानीय नागरिकों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। अपने पैतृक गांव पंचूर में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद योगी आदित्यनाथ यहाँ से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पोखरी गांव पहुंचे। पोखरी गांव में पतंजलि योगपीठ ने वेलनेस सेंटर वेदालाइफ-निरामयम की स्थापना की है। केन्द्र में पहुंचने पर पतंजलि योगपीठ के संस्थापक पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज व पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने योगी आदित्यनाथ जी को रुद्राक्ष का पौधा और माला भेंटकर स्वागत किया। इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज, पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज तथा परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज व क्षेत्रीय विधायक रेणु बिष्ट जी के साथ वेदालाइफ-निरामयम वैलनेस केन्द्र का उद्घाटन किया। केन्द्र के निरीक्षण के दौरान पूज्य आचार्य श्री ने योगी आदित्यनाथ जी को वेलनेस सेंटर में संचालित होने वाले योग, आयुर्वेद तथा प्राकृतिक चिकित्सा से संबंधित जानकारी दी। योगी आदित्यनाथ ने पतंजलि योगपीठ की ओर से स्थापित इस केन्द्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदूषण मुक्त पहाड़ों में स्वास्थ्य के लिए जलवायु उपयुक्त है। यह केन्द्र योग, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा में नये आयाम स्थापित करेगा।
Tags:

Related Posts

Advertisement

Latest News

आयुर्वेद अमृत आयुर्वेद अमृत
      हाल ही में पतंजलि विश्वविद्यालय के सभागार में युवा धर्म संसद का आयोजन किया गया। सच में युवा धर्म
उपलब्धियां : पतंजलि विश्वविद्यालय को उच्च अंकों के साथ  NAAC का ग्रेड A+ प्राप्त
शारदीय नवरात्रि महायज्ञ : कन्या पूजन व वैदिक अनुष्ठान के साथ गायत्री पूजन की पूर्णाहूति
उडुपी: पारंपरिक विज्ञान संस्कृति पर आधारित हैं: पू.स्वामी जी
विश्व के विशिष्ट शिक्षण संस्थानों जैसा आचार्यकुलम् के विद्यार्थियों में नेतृत्व की सहज क्षमता विद्यमान है : पू.स्वामी जी
अपेक्स विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षान्त समारोह आयोजित
आगमन :  मशहूर पाप सिंगर हनी सिंह का पतंजलि योगपीठ आगमन