कार्यकर्ता बैठक : दैनिक योग-कक्षा गांव, तहसील तक होगा विस्तार
On
-
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी की पवित्र जन्म भूमि अयोध्या धाम में आधुनिक भारत के राष्ट्रनायक परम पूज्य स्वामी जी महाराज का वर्चुअल आशीर्वाद मिला।
-
योग, आयुर्वेद, स्वदेशी एवं भारतीय शिक्षा को तहसील स्तर पर प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना है।
अयोध्या (उत्तर प्रदेश)। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी की पवित्र जन्म भूमि अयोध्या धाम में आधुनिक भारत के राष्ट्रनायक परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के परम शिष्य आदरणीय श्री राकेश कुमार जी (मुख्य केन्द्रीय प्रभारी) के सान्निध्य में अयोध्या धाम विनायक गेस्ट हाउस में पतंजलि परिवार, उत्तर प्रदेश पूर्व के 25 जिलों के कार्यकर्ताओं हेतु आयोजित निःशुल्क इंटीग्रेटेड योग-कक्षा एवं कार्यकर्ता बैठक हुई। इस अवसर पर सभी आगंतुको को परम पूज्य स्वामी जी महाराज द्वारा वर्चुअल रूप से मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
आदरणीय मुख्य केन्द्रीय प्रभारी जी ने योग, आयुर्वेद, स्वदेशी, भारत-भारतीयता, सनातन ज्ञान- विज्ञान, संस्कृति-संस्कार समेत आधुनिक युग के विविध षड्यंत्रों पर प्रमुखता से अपने विचार रखते हुए सभी आगंतुको को लाभान्वित किया। उन्होंने कहा कि आज का समय एक जूट होकर योग, आयुर्वेद, स्वदेशी एवं भारतीय शिक्षा को तहसील स्तर पर प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि अब हर कार्यकर्ता को प्रत्येक दिवस अलग- अलग गांव, तहसील पर एंटीग्रेटिड योग-कक्षा लगानी है व योग से होने वाले लाभों को बताना है। इस अवसर पर पतंजलि परिवार, उत्तर प्रदेश-पूर्व एवं उत्तर प्रदेश-मध्य के सभी संगठनों (भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति, पतंजलि किसान सेवा समिति, युवा भारत एवं सोशल मीडिया के राज्य प्रभारी गण, सह-राज्य प्रभारीगण, सम्मानित राज्य कार्यकारिणी सदस्य, जिला प्रभारीगण, जिला कार्यकारिणी सदस्य, योग शिक्षक एवं सम्मानित देवतुल्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
Related Posts
Latest News
आयुर्वेद अमृत
08 Sep 2024 17:56:49
आयुर्वेद शाष्यत है, अनादि है किंतु पे लगभग 2000 वर्ष पूर्व आयुर्वेद काल, समय, स्थिति के कारण पिछड़ गया