31वें आयोजन: योग से बढ़कर कोई इम्युनिटी बूस्टर नहीं
विधानसभा में योग श्रृंखला के 31वें कार्यक्रम के अवसर पर योगाभ्यास
On
देहरादून (उत्तराखण्ड)। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए योग एवं आयुर्वेद की दवाओं और नुस्खों का सेवन लाभकारी साबित हुआ है। आयुर्वेद में तमाम ऐसी दवाएं हैं, जिनसे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज ने दुनिया में योग को फैलाने का कार्य किया, जबकि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने योग को मान्यता दिलाई। उन्होंने कहा कि योग से बढ़कर कोई इम्युनिटी बूस्टर नहीं है।
पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने विधानसभा परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में वर्ष 2018 से चल रही योगाभ्यास की श्रृंखला के तहत हुए 31वंे आयोजन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि योग की यात्रा उत्तराखण्ड के गंगोत्री से शुरू हुई और वहीं से प्रण लिया गया कि योग एवं आयुर्वेद को विश्वभर में फैलाना है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के कर्मचारी भी कर्मयोगी हो गए हैं। वे कर्म के साथ योग भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संकल्प लेना कठिन नहीं होता, बल्कि उसका निर्वहन करना आवश्यक होता है।
विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी ने कहा कि विधानसभा में हर माह की 21 तारीख को योगाभ्यास की श्रृंखला के साथ ही कई नई पहल की गई हैं। उन्होंने कहा कि हमंे प्रतिदिन योग एवं व्यायाम करना चाहिए। स्वस्थ रहने के लिए हमें चिंता मुक्त और हमेशा खुश रहना चाहिए। इससे पहले आचार्य विपिन जोशी जी ने योग के महत्व पर रोशनी डाली। साथ ही पूज्य आचार्य श्री, विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद जी, कार्यक्रम में मौजूद विधायकों और विधानसभा के कर्मिकों ने योगाभ्यास किया। इस मौके पर हर माह की 21 तारीख को योगाभ्यास करने वाले कार्मिकों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह जी, विधायक हरवंस जी, एवं गणमान्यगण उपस्थित रहे। इनके अलावा विधानसभा के उप सूचनाधिकारी भारत चैहान को योग के सभी 31 कार्यक्रमों के अनवरत संचालन के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।
Related Posts
Latest News
27 Feb 2025 16:22:44
ऋषिकेश (उत्तराखंड)। पर्यटन विभाग व गढ़वाल मंडल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर्राराष्ट्रीय योग महोत्सव का आज