भ्रमण:  आयुर्वेद में वैज्ञानिक तथ्य आधारित गहन अनुसंधान  पतंजलि योगपीठ में ही संभव: सचिव, विदेष मंत्रालय

वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित दिव्य औषधियांे के सम्मिश्रण से चमत्कारिक औषधियों का हो रहा निर्माण: पूज्य आचार्य श्री

भ्रमण:  आयुर्वेद में वैज्ञानिक तथ्य आधारित गहन अनुसंधान  पतंजलि योगपीठ में ही संभव: सचिव, विदेष मंत्रालय

   हरिद्वार। विदेश मंत्रालय के सचिव श्री अखिलेश मिश्रा अपनी धर्मपत्नी के साथ आज पतंजलि योगपीठ पहुँचे। पतंजलि पहुँचने पर परम पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज तथा स्वामी परमार्थदेव जी ने अतिथिगण का स्वागत किया। सचिव महोदय ने पतंजलि के विविध सेवा प्रकल्पों के माध्यम से संचालित सेवाकार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने पतंजलि अनुसंधान संस्थान स्थित ड्रग डिस्कवरी विभाग, पतंजलि साहित्यानुसंधान विभाग तथा पतंजलि औषधीय उद्यान का भ्रमण कर कहा कि आयुर्वेद के क्षेत्र में इतना गहन अनुसंधान योग-आयुर्वेद की सबसे बड़े संस्थान पतंजलि योगपीठ के माध्यम से ही संभव है। इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ स्थित आयुर्वेद भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री मिश्रा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि पतंजलि समाजसेवा के साथ-साथ राष्ट्रसेवा व राष्ट्रोत्थान के महत्वपूर्ण कार्य में संलग्न है।
      उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज ऋषि-मुनियों की धरोहर प्राचीन पाण्डुलिपियों का संरक्षण व संवर्द्धन कर पूज्य आचार्य जी महाराज एक दैवीय कार्य कर रहे हैं। माननीय सचिव महोदय ने प्राचीन ऋषि प्रणाली के अन्तर्गत संचालित शिक्षा, संस्कृति व संस्कार के दिव्य केन्द्र वैदिक गुरुकुलम् तथा वैदिक कन्या गुरुकुलम् के यज्ञीय वातावरण में संचालित केन्द्रों की सराहना करते हुए कहा कि पतंजलि के माध्यम से हमारी प्राचीन ऋषि संस्कृति पुष्पित व पल्लवित हो रही है।
     पूज्य आचार्य श्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि पतंजलि ने आयुर्वेद को पूरे विश्व में पुनः प्रतिष्ठापित किया है। कोरोनाकाल में कोरोनिल इसका प्रामाणिक उदाहरण है। हमने वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित दिव्य औषधियों के सम्मिश्रण से लीवोग्रिट, बीपी ग्रिट, मधुग्रिट, इम्यूनोग्रिट, थायरोग्रिट, प्रोस्टोग्रिट, पीड़ानिल गोल्ड, सिस्टोग्रिट, एसिडोग्रिट, कांचनार घनवटी, लीथोम, ब्रोंकोम, लीवामृत एडवांस, लौकी घनवटी एसिडोग्रिट तथा कंठामृत जैसी प्रामाणिक औषधियों का निर्माण किया है। ये औषधियाँ वैज्ञानिक पैरामीटर्स के आधार पर निर्मित की गई हैं तथा इनके सकारात्मक परिणामों का लाभ जनसामान्य को मिलेगा। आचार्य जी ने कहा कि कोरोनाकाल में लोगों ने आयुर्वेद का लोहा माना है। कोरोनाकाल में जहाँ पूरा विश्व त्रहिमाम कर रहा था वहीं हमारे पारम्परिक योग व आयुर्वेद के सामने कोरोना बौना साबित हुआ। हमने आयुर्वेद के प्रयोगों से हेपेटाइटिस रोगियों को निगेटिव करके दिखाया है।

Related Posts

Advertisement

Latest News

आयुर्वेद अमृत आयुर्वेद अमृत
      हाल ही में पतंजलि विश्वविद्यालय के सभागार में युवा धर्म संसद का आयोजन किया गया। सच में युवा धर्म
उपलब्धियां : पतंजलि विश्वविद्यालय को उच्च अंकों के साथ  NAAC का ग्रेड A+ प्राप्त
शारदीय नवरात्रि महायज्ञ : कन्या पूजन व वैदिक अनुष्ठान के साथ गायत्री पूजन की पूर्णाहूति
उडुपी: पारंपरिक विज्ञान संस्कृति पर आधारित हैं: पू.स्वामी जी
विश्व के विशिष्ट शिक्षण संस्थानों जैसा आचार्यकुलम् के विद्यार्थियों में नेतृत्व की सहज क्षमता विद्यमान है : पू.स्वामी जी
अपेक्स विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षान्त समारोह आयोजित
आगमन :  मशहूर पाप सिंगर हनी सिंह का पतंजलि योगपीठ आगमन