यज्ञमय् : पतंजलि विष्वविद्यालय नवनिर्मित भवन में यज्ञ
‘नालंदा’ तथा ‘तक्षशिक्षा’ विश्वविद्यालय की तरह पतंजलि से होगा व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण: पूज्य स्वामी जी
On
देश के चुनिंदा विश्वविद्यालय में शामिल होगा पतंजलि योगपीठ: पूज्य आचार्य श्री
हरिद्वार। योग व आयुर्वेद क्रान्ति के बाद पतंजलि शिक्षा, कृषि तथा अनुसंधान आदि विविध क्षेत्रों में सुधार को लेकर संकल्पबद्ध है। इसी क्रम में पतंजलि विश्वविद्यालय के नवीन परिसर का औपचारिक उद्घाटन कर पतंजलि द्वारा शिक्षा क्रान्ति में एक कदम आगे बढ़ाया गया। इस अवसर पर आयोजित यज्ञ के उपरान्त पूज्य स्वामी जी महाराज ने कहा कि प्राचीन समय से भारत शिक्षा व संस्कार की जननी रहा है। पतंजलि विश्व विद्यालय में पूरे विश्व के 200 देशों से विद्यार्थी अध्ययन के लिए आएँगे जहाँ उन्हें शिक्षा के साथ-साथ संस्कार तथा आधुनिक ज्ञान-विज्ञान में दीक्षित किया जाएगा। पतंजलि विश्वविद्यालय में व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण का बड़़ा कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर पूज्य आचार्य जी महाराज ने कहा कि पतंजलि देश के चुनिंदा विश्वविद्यालय में शामिल होगा। इसका इंफ्रास्ट्रक्चर विश्वस्तरीय है तथा यहाँ अध्ययनरत विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ संस्कृत तथा वैश्विक भाषा अंग्रेजी में दक्ष किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रो. महावीर जी, साध्वी देवप्रिया, डाॅ. जयदीप आर्य जी, बहन श्रतम्भरा, स्वामी परमार्थ देव, श्री ललित मोहन, पतंजलि संन्यास आश्रम के संन्यासी भाईयों व संन्यासिनी बहनों तथा पतंजलि विश्वविद्यालय के गुरुजनों एवं विद्यार्थियों शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया।
Related Posts
Latest News
27 Feb 2025 16:22:44
ऋषिकेश (उत्तराखंड)। पर्यटन विभाग व गढ़वाल मंडल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर्राराष्ट्रीय योग महोत्सव का आज