कृषि को अधिक लाभार्जन हेतु कृषकों के लिए पूज्य आचार्य श्री की शोध पुस्तक
On
कृषि को विकसित करने हेतु पूज्य आचार्य जी के दिशानिर्देशन में रचित रिसर्च व एविडेंस बेस्ड पुस्तक सस्टेनेबल एग्रीकल्चर फाॅर फूड सिक्योरिटी ‘ए ग्लोबल प्रोस्पेक्टिव’ का भी विमोचन किया गया। यह पुस्तक इंटरनेशनल सी.आर.सी. प्रेस (एप्पल एकेडमी) द्वारा प्रकाशित की गई है।
पतंजलि हर्बल अनुसंधान विभाग अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक ‘सस्टेनेबल एग्रीकल्चर फाॅर फूड सिक्योरिटी-ए ग्लोबल पर्सपेक्टिव’ की भौतिक प्रतियों के प्रकाशन पर गर्व महसूस कर रहा है, इस संकल्प के पीछे पूज्य आचार्य श्री के दूरदर्शी विचार तथा दृढ़ संकल्प, वैज्ञानिकों और अकादमिक शोधकर्ताओं की अपनी समर्पित टीम, जिन्होंने इसकी रूपरेखा तैयार करने, संपादित करने और डिजाइन करने में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है। इस ऐतिहासिक क्षण पर पूरी टीम को बधाई। हमारा लक्ष्य हर दिन अपने लेखों, शोध पत्रों, पाण्डुलिपियों और विविध पुस्तक श्रृंखलाओं के माध्यम से और भी अधिक ज्ञान का भण्डार निर्मित करना है।
Related Posts
Latest News
27 Feb 2025 16:22:44
ऋषिकेश (उत्तराखंड)। पर्यटन विभाग व गढ़वाल मंडल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर्राराष्ट्रीय योग महोत्सव का आज