योग महोत्सव: बिलावर में भी मनाया गया योग दिवस
योग मनुष्य को मानसिक और शारीरिक ताकत देता है, युवा खेलकूद और व्यायाम में भी योग हो बिलावर (जम्मू कश्मीर)। 21 जून बिलावर के माॅडल हायर सैकेंडरी स्कूल में योग दिवस के उपलक्ष्य में योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी अंग्रेज सिंह तथा शाम गुप्ता ने योग करवाया। मुख्यातिथि के रूप में बिलावर सब-डिवीजन के ए.डी.सी. जोगिंद्र राय सिंह भी उपस्थित थे। अंग्रेज सिंह के अनुसार योग से जुड़कर कई प्रकार के रोगों से छुटकारा मिल जाता है। योग मनुष्य को मानसिक और…
योग मनुष्य को मानसिक और शारीरिक ताकत देता है, युवा खेलकूद और व्यायाम में भी योग हो
बिलावर (जम्मू कश्मीर)। 21 जून बिलावर के माॅडल हायर सैकेंडरी स्कूल में योग दिवस के उपलक्ष्य में योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी अंग्रेज सिंह तथा शाम गुप्ता ने योग करवाया। मुख्यातिथि के रूप में बिलावर सब-डिवीजन के ए.डी.सी. जोगिंद्र राय सिंह भी उपस्थित थे। अंग्रेज सिंह के अनुसार योग से जुड़कर कई प्रकार के रोगों से छुटकारा मिल जाता है। योग मनुष्य को मानसिक और शारीरिक ताकत देता है। उनका कहना था कि आजकल के युवा खेलकूद और व्यायाम से कोसों दूर हैं तथा पूरा दिन मोबाइल फोन पर रहते हैं, जिससे उनमें चुस्ती कम और आलस्य ज्यादा आ गया है, इसलिए उनके लिए योग काफी अनिवार्य है। इस मौके पर हायर सैकेंडरी स्कूल के प्रिंसीपल यशपाल गुप्ता, रविंद्र बिलौरिया, रिटायर्ड डीएसपी पूर्ण चंद तथा बिलावर के आसपास के क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। -साभारः जागरण
Related Posts
Latest News
