पतंजलि देगा बरपेटा जिले में 140 युवाओं को रोजगार

पतंजलि देगा बरपेटा जिले में 140 युवाओं को रोजगार

स्वावलम्बन शिविर: असम में पतंजलि 15 हजार युवाओं को नियुक्ति देगी बरपेटा रोड (असम)। बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे असम में अगले पांच वर्ष के दौरान पतंजलि योग समिति 15 हजार युवाओं को नियुक्ति देगी। इसके एक अंश के रूप में बरपेटा जिला से प्रथम चरण में 140 युवाओं को नियुक्ति मिलेगी। ये बातें पतंजलि योग समिति की असम प्रदेश समिति के अध्यक्ष विकास गोस्वामी ने कही। बरपेटा रोड प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री गोस्वामी ने कहा कि योगर्षि स्वामी रामदेव जी…

स्वावलम्बन शिविर: असम में पतंजलि 15 हजार युवाओं को नियुक्ति देगी

बरपेटा रोड (असम)। बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे असम में अगले पांच वर्ष के दौरान पतंजलि योग समिति 15 हजार युवाओं को नियुक्ति देगी। इसके एक अंश के रूप में बरपेटा जिला से प्रथम चरण में 140 युवाओं को नियुक्ति मिलेगी। ये बातें पतंजलि योग समिति की असम प्रदेश समिति के अध्यक्ष विकास गोस्वामी ने कही। बरपेटा रोड प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री गोस्वामी ने कहा कि योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज द्वारा परिचालित पतंजलि योग समिति अब तक असम में सात बड़े प्रकल्पों को अपने हाथ में लिया है। उक्त प्रकल्पों के निर्माण कार्य के तहत असम में पहले चरण के तहत 12 सौ लोगों को नियुक्ति दी जाएगी, जिसमें बरपेटा जिले से पहले चरण में 140 युवाओं को नियुक्ति दी जाएगी। मुख्य रूप से पतंजलि द्वारा उत्पादित विभिन्न सामग्री के विपाणन विभाग द्वारा होने वाली नियुक्तियों के लिए पंजीयन से संबंधित काम आरम्भ किया गया है। बरपेटा जिले में स्थापित पतंजलि के बिक्री केन्द्र और योग शिविर के जरिए आवश्यक पंजीयन प्रपत्र प्राप्त किये जा सकते हैं। आगामी 23 जून को साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। उक्त साक्षात्कार के बाद निर्वाचित अभ्यर्थियों को बरपेटा रोड के शिमलागुड़ी गुरुद्वारा में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को 8 से 15 हजार रुपए योग्यता के अनुसार वेतन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में विस्तार से जानकारी के लिए युवा बरपेटा जिला पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष चंपक राय से भी सम्पर्क कर सकते है।

Related Posts

Advertisement

Latest News

आयुर्वेद में वर्णित अजीर्ण का स्वरूप, कारण व भेद आयुर्वेद में वर्णित अजीर्ण का स्वरूप, कारण व भेद
स शनैर्हितमादद्यादहितं च शनैस्त्यजेत्।     हितकर पदार्थों को सात्म्य करने के लिए धीरे-धीरे उनका सेवन आरम्भ करना चाहिए तथा अहितकर पदार्थों...
अयोध्या में भगवान श्री रामजी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
ऐतिहासिक अवसर : भारतीय संन्यासी की मोम की प्रतिकृति बनेगी मैडम तुसाद की शोभा
पतंजलि योगपीठ में 75वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम
भारत में पहली बार पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन में कोविड के नये वैरिएंट आमीक्रोन JN-1 के स्पाइक प्रोटीन पर होगा अनुसंधान
आयुर्वेद अमृत
लिवर रोगों में गिलोय की उपयोगिता को अब यू.के. ने भी माना