पतंजलि देगा बरपेटा जिले में 140 युवाओं को रोजगार

पतंजलि देगा बरपेटा जिले में 140 युवाओं को रोजगार

स्वावलम्बन शिविर: असम में पतंजलि 15 हजार युवाओं को नियुक्ति देगी बरपेटा रोड (असम)। बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे असम में अगले पांच वर्ष के दौरान पतंजलि योग समिति 15 हजार युवाओं को नियुक्ति देगी। इसके एक अंश के रूप में बरपेटा जिला से प्रथम चरण में 140 युवाओं को नियुक्ति मिलेगी। ये बातें पतंजलि योग समिति की असम प्रदेश समिति के अध्यक्ष विकास गोस्वामी ने कही। बरपेटा रोड प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री गोस्वामी ने कहा कि योगर्षि स्वामी रामदेव जी…

स्वावलम्बन शिविर: असम में पतंजलि 15 हजार युवाओं को नियुक्ति देगी

बरपेटा रोड (असम)। बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे असम में अगले पांच वर्ष के दौरान पतंजलि योग समिति 15 हजार युवाओं को नियुक्ति देगी। इसके एक अंश के रूप में बरपेटा जिला से प्रथम चरण में 140 युवाओं को नियुक्ति मिलेगी। ये बातें पतंजलि योग समिति की असम प्रदेश समिति के अध्यक्ष विकास गोस्वामी ने कही। बरपेटा रोड प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री गोस्वामी ने कहा कि योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज द्वारा परिचालित पतंजलि योग समिति अब तक असम में सात बड़े प्रकल्पों को अपने हाथ में लिया है। उक्त प्रकल्पों के निर्माण कार्य के तहत असम में पहले चरण के तहत 12 सौ लोगों को नियुक्ति दी जाएगी, जिसमें बरपेटा जिले से पहले चरण में 140 युवाओं को नियुक्ति दी जाएगी। मुख्य रूप से पतंजलि द्वारा उत्पादित विभिन्न सामग्री के विपाणन विभाग द्वारा होने वाली नियुक्तियों के लिए पंजीयन से संबंधित काम आरम्भ किया गया है। बरपेटा जिले में स्थापित पतंजलि के बिक्री केन्द्र और योग शिविर के जरिए आवश्यक पंजीयन प्रपत्र प्राप्त किये जा सकते हैं। आगामी 23 जून को साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। उक्त साक्षात्कार के बाद निर्वाचित अभ्यर्थियों को बरपेटा रोड के शिमलागुड़ी गुरुद्वारा में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को 8 से 15 हजार रुपए योग्यता के अनुसार वेतन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में विस्तार से जानकारी के लिए युवा बरपेटा जिला पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष चंपक राय से भी सम्पर्क कर सकते है।

Advertisement

Latest News

योग महोत्सव: योग अपनाने से आएंगे अच्छे दिन : स्वामी जी योग महोत्सव: योग अपनाने से आएंगे अच्छे दिन : स्वामी जी
        ऋषिकेश (उत्तराखंड)। पर्यटन विभाग व गढ़वाल मंडल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर्राराष्ट्रीय योग महोत्सव का आज
कुंभ मेला: आस्था, विश्वास और संस्कृतियों का संगम
एजुकेशन फॉर लीडरशिप का शंखनाद
स्थापना दिवस: 30 वर्ष पूर्ण होने पर पतंजलि का संकल्प योग क्रांति के बाद अब पंच क्रांतियों का शंखनाद: प.पू.स्वामी जी
उपलब्धियां: शिक्षा में सनातन, संस्कृतिक विरासत के साथ राजनीतिक व आर्थिक भाव जरूर हो: प.पूज्य स्वामी जी
सम्मान समारोह: भारतीय ज्ञान परंपरा की संवाहक हैं भारतीय  शिक्षा बोर्ड की हिंदी की पाठ्य पुस्तकें - प्रो. राम दरश मिश्र
जनाक्रोश रैलीः बांग्लादेशी हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार केविरोध में जनाक्रोश रैली में प.पू.स्वामी जी महाराज