राष्ट्रपति महोदय का नवम्बर माह में तीन दिवसीय प्रवास हरिद्वार में

राष्ट्रपति महोदय का नवम्बर माह में तीन दिवसीय प्रवास हरिद्वार में

पतंजलि योगपीठ के पावन परिसर में ‘ज्ञानकुम्भ’ में शिक्षा पर होगा मंथन उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धनसिंह रावत जी ने तैयारी के लिए अधिकारियों के साथ बैठक हरिद्वार। प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्री धनसिंह रावत जी ने कहा कि तीन नवम्बर से पतंजलि योगपीठ में होने वाले तीन दिवसीय ज्ञानकुम्भ में गुणवत्ता शिक्षा सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन होगा। उन्होंने पतंजलि अनुसंधान संस्थान के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठकर उच्च शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए विभिन्न समितियों को अंतिम रूप दिया। उच्च शिक्षा मंत्री श्री धनसिंह रावत…

पतंजलि योगपीठ के पावन परिसर में ‘ज्ञानकुम्भ’ में शिक्षा पर होगा मंथन

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धनसिंह रावत जी ने तैयारी के लिए अधिकारियों के साथ बैठक

हरिद्वार। प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्री धनसिंह रावत जी ने कहा कि तीन नवम्बर से पतंजलि योगपीठ में होने वाले तीन दिवसीय ज्ञानकुम्भ में गुणवत्ता शिक्षा सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन होगा। उन्होंने पतंजलि अनुसंधान संस्थान के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठकर उच्च शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए विभिन्न समितियों को अंतिम रूप दिया।

उच्च शिक्षा मंत्री श्री धनसिंह रावत जी ने कहा कि प्रदेश का पहला ज्ञानकुम्भ ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा कि ज्ञानकुम्भ में माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी, उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू जी, प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी और मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी आदि के साथ सभी प्रदेशों के उच्च शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव और देशभर के सभी सरकारी, प्राइवेट और डीम्ड विश्वविद्यालयों के कुलपति व शिक्षाविद् शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि ज्ञानकुम्भ की मुख्य थीम उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधारों के लिए सरकारी प्रयास हैं। उन्होंने ज्ञानकुम्भ के प्रतिभागियों, शिक्षाविदों और अतिथियों की सुविधा एवं अन्य व्यवस्थाओं पर विशेष चर्चा की। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने कहा कि प्रदेश के प्रथम ज्ञानकुम्भ का आयोजन पतंजलि की भूमि से होना हमारे लिए गौरव का विषय है। ज्ञानकुम्भ में गुणात्मक शिक्षा, राष्ट्र निर्माण, उच्च शिक्षा, नैतिक शिक्षा आदि विषयों पर गहन मंथन किया जाएगा। बैठक में अपर मुख्य सचिव डाॅ. रणबीर सिंह, ज्ञानकुम्भ के मुख्य संयोजक श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति डाॅ. यूएस रावत, डीएम दीपक रावत, एसएसपी कृष्ण कुमार वी.के. जे.एम.नीतिका खंडेलवाल मौजूद रहे। -साभारः अमर उजाला

Related Posts

Advertisement

Latest News

आचार्य जी ने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद में वह शक्ति है कि उनके इस कुचक्र को तोड़ सके आचार्य जी ने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद में वह शक्ति है कि उनके इस कुचक्र को तोड़ सके
अमेरिकी रिसर्च जर्नल में पतंजलि का शोध पत्र प्रकाशित रीनोग्रिट किडनी रोगियों के लिए वरदान: आचार्य बालकृष्णअमेरिकी रिसर्च जर्नल ने...
श्रद्धेय योगऋषि परम पूज्य स्वामीजी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य...
परम पूज्य योग-ऋषि श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से निःसृत शाश्वत सत्य...
आयुर्वेद दवा का विरोध क्यों…?, आयुर्वेद को दबाने का प्रयास क्यों…?  आखिर कौन रच रहा पतंजलि के खिलाफ साजिशे…… आयुर्वेद/एलोपैथी : डाॅक्टरों की कमेटी पतंजलि आए, देंगे जवाब
पूज्य स्वामी जी महाराज ने इंडियन मेडिकल (IMA) से पूछे 25 यक्ष प्रश्न…
आयुर्वेद क्रांति : मरीजों को बांटी जाएंगी पतंजलि की एक लाख कोरोनिल किट : अनिल विज
पतंजलि कार्ड (स्वदेशी समृद्धि कार्ड) योजना दिशा-निर्देश