राष्ट्रीय कौशल विकास योजना से ले रहे लाभ:-
योग शिक्षा व जैविक खेती में प्रशिक्षण लेने युवाओं ने भरे आवेदन… नेवरगाँव (मध्य प्रदेश)। पतंजलि योगपीठ संस्थान व पतंजलि बायो रिसर्च संस्थान और भारत सरकार के राष्ट्रीय कौशल विकास योजना योग शिक्षा व जैविक कृषि का प्रशिक्षण संयुक्त रूप से शुरू करने जा रहा हैं पतंजलि योग से जुड़े सभी योग शिक्षकों को भारत सरकार स्किल इंडिया की ओर से प्रमाणित रूप में योग ट्रेनर व योग शिक्षक का प्रमाण-पत्र प्रदान करेगा। इसके लिए 100 से ज्यादा प्रतियोगियों ने आवेदन फर्म जमा किया है। यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक…
योग शिक्षा व जैविक खेती में प्रशिक्षण लेने युवाओं ने भरे आवेदन…
नेवरगाँव (मध्य प्रदेश)। पतंजलि योगपीठ संस्थान व पतंजलि बायो रिसर्च संस्थान और भारत सरकार के राष्ट्रीय कौशल विकास योजना योग शिक्षा व जैविक कृषि का प्रशिक्षण संयुक्त रूप से शुरू करने जा रहा हैं पतंजलि योग से जुड़े सभी योग शिक्षकों को भारत सरकार स्किल इंडिया की ओर से प्रमाणित रूप में योग ट्रेनर व योग शिक्षक का प्रमाण-पत्र प्रदान करेगा। इसके लिए 100 से ज्यादा प्रतियोगियों ने आवेदन फर्म जमा किया है। यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक डेलीराम कावरे ने दी। उन्होंने बताया कि भारत स्वाभिमान द्वारा पूर्व ज्ञान के आधार पर पतंजलि योगपीठ के योग प्रशिक्षकों को टेªनिंग व परीक्षा के बाद योग शिक्षक का कौशल प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। इसी तरह जैविक खेती के क्षेत्र में पतंजलि कृषक समृृद्धि योजना के तहत भारत सरकार स्किल इंडिया व पतंजलि बायो रिसर्च द्वारा जैविक किसानों को प्रशिक्षण के लिए 40 किसानों के समूह को कृषि के आवश्यक दस्तावेज सहित आवेदन मंगाए गये हैं। इन कृषकों जिला स्तर पर प्रशिक्षण देने के उपरान्त जैविक प्रमाणीकरण का कौशल प्रमाण-पत्र देने की योजना है। प्रशिक्षित जैविक कृषक भविष्य में जैविक बाजार तैयार करने में समर्थ होंगे। साथ ही युवक-युवतियों को महाविद्यालयों में योग प्रशिक्षण के कौशल विस्तार की कार्य योजना है। इस कार्यक्रम में सिवनी, मंडला, बालाघाट, प्रभारी गोविंद, जिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी दशरथ बिसेन, भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी अर्जुन सिंह सनोडिया, महिला जिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी अनुसुईया, जिला योग प्रचारक सरिता बिसेन व जगदीश, किसान पंचायत व संवाद प्रभारी डाॅ. भीकम जी व जिले भर से आए पतंजलि योग शिक्षक, सह शिक्षक उपस्थित थे।
Related Posts
Latest News
