गणतंत्र दिवस : 72वें गणतंत्र दिवस पर पतंजलि परिवार द्वारा उत्साह पूर्वक मनाया
गणतंत्र दिवस : 72वें गणतंत्र दिवस पर पतंजलि परिवार द्वारा उत्साह पूर्वक मनाया मुम्बई। पतंजलि योगपीठ लोखंडवाला कांदिवली तथा विलासराव देशमुख क्रीड़ा मैदान में 72वाँ गणतंत्र दिवस समारोह जिल्हा प्रभारी भाई सुरेश सिंह के नेतृत्व मंे मनाया गया। श्री विलासराव देशमुख क्रीडांगण में दोनों योगपीठ के समस्त योगगुरु, योग साधक तथा दर्शकों द्वारा ध्वजा रोहणकर अपने उत्कृष्ट एवं सार गर्भित उद्बोधन से राष्ट्रीय संविधान निर्माण विवेचन एवं उद्देश्य की पूर्ति हेतू अपने सारगंर्भित विचार प्रकट किए। इस शानदान मिलन समारोह में श्रीमान एस.पी.सिंह, विभूती…
गणतंत्र दिवस : 72वें गणतंत्र दिवस पर पतंजलि परिवार द्वारा उत्साह पूर्वक मनाया
मुम्बई। पतंजलि योगपीठ लोखंडवाला कांदिवली तथा विलासराव देशमुख क्रीड़ा मैदान में 72वाँ गणतंत्र दिवस समारोह जिल्हा प्रभारी भाई सुरेश सिंह के नेतृत्व मंे मनाया गया। श्री विलासराव देशमुख क्रीडांगण में दोनों योगपीठ के समस्त योगगुरु, योग साधक तथा दर्शकों द्वारा ध्वजा रोहणकर अपने उत्कृष्ट एवं सार गर्भित उद्बोधन से राष्ट्रीय संविधान निर्माण विवेचन एवं उद्देश्य की पूर्ति हेतू अपने सारगंर्भित विचार प्रकट किए।
इस शानदान मिलन समारोह में श्रीमान एस.पी.सिंह, विभूती नारायण, उमेश, कंचन, सुरेश एवं योगसाधकों ने योग की महत्ता एवं करो योग, रहो निरोग राष्ट्रीय उद्बोधन को साकार करने में अपने उल्लेखनीय संबोधन से लोगों का उत्साहवर्द्धन किया।