‘आचार्यकुलम् के खिलाड़ियों ने अपने दिव्य क्रीड़ा कौशल से सबको मंत्र-मुग्ध कर दिया: पूज्य स्वामी जी महाराज
On
हरिद्वार। जनपद व राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में आवासीय विद्यालय आचार्यकुलम् के खिलाड़ी विजयी ध्वज लहराकर लौटे। इस अवसर पर आचार्यकुलम् में हर्षोल्लास का वातावरण रहा।
उल्लेखनीय है कि आचार्यकुलम् के खिलाड़ियों ने अपने क्रीड़ा कौशल से हरिद्वार जनपद को ही नहीं बल्कि संपूर्ण उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है। संस्थान के चार बालकों तथा छः बालिकाओं सहित 10 विद्यार्थियों को उत्तराखंड राज्य की बास्केटबाॅल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। जनपदीय बास्केटबाॅल चैंपियनशिप 2023 में 16 वर्ष से कम आयु वर्ग में आचार्यकुलम् की बालिकाओं को प्रथम जबकि बालकों को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जनपदीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 में युगल स्पर्धा में अर्पिता और मधु को स्वर्ण अंजलि और मानवी को रजत, एकल स्पर्धा में अंशिका को रजत, दीक्षा और साक्षी को कांस्य जबकि इसी वर्ग की युगल स्पर्धा में दीक्षा और अंशिका को स्वर्ण तथा जयश्री और यदुकुल्या को रजत, 17 वर्ष से कम की एकल स्पर्धा में दीक्षा को स्वर्ण, 19 वर्ष से कम की युगल स्पर्धा में अंजलि और अंशिका को स्वर्ग पदक प्राप्त हुआ।
बालकों में 19 वर्ष से कम की एकल स्पर्धा में दिव्यांशु आर्य को कांस्य, युगल स्पर्धा में चिराग और दिव्यांशु आर्य को रजत तथा दिव्यांशु यश और रजत को कांस्य, 17 वर्ष से कम की एकल स्पर्धा में रजत को कांस्य जबकि इसी वर्ग की युगल स्पर्धा में दिव्यांशु यश और दिव्यांशु आर्य को कांस्य, युगल स्पर्धा में अंशुमान तोमर और कारमा को स्वर्ण प्राप्त हुआ। उक्त सुअवसर पर अपने आशीर्वचन प्रदान करते हुए आचार्यकुलम् प्रबंध समिति की उपाध्यक्षा डा0 ऋतंभरा शास्त्री ‘बहन जी’ ने कहा कि ‘बास्केटबाल टीम के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन विशेष अभिनंदनीय है।’ इस अवसर पर आचार्यकुलम् की प्राचार्या श्रीमती आराधना कौल जी सहित सभी खिलाड़ी, आचार्य व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Related Posts
Latest News
27 Feb 2025 16:22:44
ऋषिकेश (उत्तराखंड)। पर्यटन विभाग व गढ़वाल मंडल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर्राराष्ट्रीय योग महोत्सव का आज