योग व आयुर्वेद से भारत को रोगमुक्त करने का प्रण दोहराया
कार्यकर्ता बैठक: अमरावती में षीघ्र पतंजलि का वेलनेस सेंटर
On
अमरावती (महाराष्ट्र)। पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान न्यास के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थदेव जी की गरिमापूर्ण उपस्थिति में विदर्भस्तर की बड़ी बैठक यहां कठोरा नाका स्थित रंगोली लाॅन में हुई। जिसमें 9 जिलें के संबंधित संगठनों, संस्थाओं के पदाधिकारी सहभागी हुए, इस मौके पर स्वामी परमार्थदेव जी ने भारत भर को बीमारियों से मुक्त करने का प्रण दोहराया, इसी कड़ी में अमरावती को भी रोगमुक्त करने के लिए विशेष कार्यक्रम की घोषणा की ऐसे ही अमरावती में शीघ्र पतंजलि का वेलनेस सेंटर खोलने की भी घोषणा स्वामी जी ने करतल ध्वनी के बीच की।
कार्यकर्ता बैठक का उद्देश्य योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, स्वदेशी का प्रचार और प्रसार संगठन के माध्यम से सम्पूर्ण महाराष्ट्र में करना। उस विषय पर स्वामी परमार्थदेव जी ने मार्गदर्शन किया। उनके साथ आचार्य चंद्रमोहन जी भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा की प्रदेश के युवाओं को मजबूती के साथ रोगमुक्त करने घर-घर योग का प्रचार-प्रसार करने का संकल्प लेना चाहिए। नशामुक्ति, भयमुक्त, भारतीय शिक्षा और स्वदेशी पर बल दिया जाएगा। बेटी बचाओ अभियान और आत्मनिर्भर भारत के तहत व्यापक कार्य होगा। अमरावती में पतंजलि वेलनेस सेंटर स्थापित होगा जो 200 से अधिक थेरेपी का उपयोग कर लोगों को विकारों से निजात दिलाएगा। अमरावती में आचार्यकुलम् भी आरम्भ करने की रूप रेखा है।
Related Posts
Latest News
27 Feb 2025 16:22:44
ऋषिकेश (उत्तराखंड)। पर्यटन विभाग व गढ़वाल मंडल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर्राराष्ट्रीय योग महोत्सव का आज