पतंजलि योगपीठ में नेपाल नरेश का आगमन

पतंजलि की आयुर्वेद व योग क्रान्ति से सम्पूर्ण विश्व हो रहा लाभान्वित: नेपाल नरेश नेपाल में आयुर्वेद के क्षेत्र में अपार सम्भावनाएं : पूज्य आचार्य श्री

पतंजलि योगपीठ में नेपाल नरेश का आगमन

    हरिद्वार, पतंजलि योगपीठ में आज नेपाल नरेश श्री ज्ञानेन्द्र वीरशाह का आगमन हुआ। यहां पर पूज्य बालकृष्ण महाराज जी व परमार्थ देव जी द्वारा नेपाल नरेश का भव्य स्वागत शंखो की ध्वनि के बीच मंगलगीत गाकर किया गया। यहाँ पर आचार्यकुलम् के छात्रों ने तिलक लगाकर नेपाल नरेश का स्वागत किया। पूज्य आचार्य श्री ने नेपाल नरेश के साथ आए हरिद्वार के लोकप्रिय महामंडलेश्वर श्री कैलाशानन्द गिरि, भाजापा की तेजस्वी प्रवक्ता निरंजनि ज्योति, टिहरी की भाजपा सांसद श्रीमति मालाराज लक्ष्मी, श्री बालकानन्द जी का स्वागत माला पहनाकर व पुष्पों की वर्षा पतंजलि परिसर में करके किया गया। इसके उपरान्त सभी दिव्य जनों को पूज्य महाराज जी अपने साथ अपने कक्ष में लेकर गए जहा पर श्रद्धेय स्वामी रामदेव जी ने बड़ी ही गर्म जोशी से नेपाल नरेश का स्वागत रूद्राक्ष की माला गले में पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर किया। साथ में आए महामंडलेश्वर श्री कैलाशानन्द जी को शाल ओढ़ा कर किया। साध्वी निरंजना ज्योति व श्रीमति मालाराज लक्ष्मी ने पूज्य महाराज श्री के चरण स्पर्श कर आर्शीवाद प्राप्त किया। पतंजलि में पधारे नेपाल नरेश को श्रद्धेय स्वामी रामदेव जी व पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी ने पतंजलि परिसर के विविध के दर्शन कराए। और सभी संस्थानों की महत्ता का वर्णन व उसकी जानकारी नेपाल नरेश को दी। एक वक्त ऐसा भी आ गया था कि जब श्रद्धेय स्वामी रामदेव जी ने नेपाली भाषा में बोलकर नेपाल नरेश को चैका दिया उन्होने पतंजलि आयुर्वेद विश्वविद्यालय की महत्ता को नेपाली भाषा में बोलकर सबको आश्चर्य चकित कर दिया।
     पूज्य आचार्य जी ने ऋषि मुनियों की धरोहर आयुर्वेद के विषय पर नेपाल नरेश को विस्तृत रूप से समझाया पतंजलि योगपीठ कैसे प्राचीन पाण्डुलिपियों का संरक्षण कर उनका अध्ययन कर इनमें छुपे आयुर्वेद के खजाने को कैसे खोजा जा रहा है उसकी जानकारी नेपाल नरेश को साझा की क्योंकि भारत की संस्कृति व नेपाल की संस्कृति काफी हद तक एक जैसी हैं, इसलिए नेपाल में भी आयुर्वेद की अपार संभावनाए विराजमान हैं। चारो तरफ से खनिजों, जड़ी-बूटियों से घिर हुआ है बस वहां पर उचित दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। श्रद्धेय स्वामी रामदेव जी ने नेपाल नरेश को प्राचीन ऋषि प्रणाली द्वारा संचालित शिक्षा संस्कृति व संस्कार के दिव्य केन्द्र वैदिक गुरूकुलम् तथा वैदिक कन्या गुरूकुलम् के बारे में विस्तृत रूप से नेपाल नरेश को अवगत कराया साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा प्रातः काल में होने वाले यज्ञ की महिमा के बारे में समझाया। कैसे यज्ञ द्वारा निकलने वाला घुआँ हमारे स्वास्थ्य के लिए व पर्यावरण के लिए महत्व रखता है उसके बारे में अपने ज्ञान से सभी को शिक्षित किया।
                नेपाल नरेश श्रद्धेय स्वामी जी महाराज व पूज्य बालकृष्ण जी महाराज के साथ पतंजलि अनुसंधान संस्थान पहुचे जहाँ पर पजंजलि कोरोना के संक्रमण काल में कैसे अपने अनुसंधानों पर कार्य कर रही है उसकी जानकारी नेपाल नरेश को दी। लाॅकडाउन के दौरान जब पूरा विश्व भयभीत था तब पतंजलि अनुसंधान संस्थान एकमात्र एैसा स्थान था जहाँ के वैज्ञानिक दिन-रात एक करके कोरोना से लड़ने की दवाई को खोज रहे थे। जिसका परिणाम पतंजलि योगपीठ को कोरोनिल किट के रूप में प्राप्त हुआ। कोरोनिल किट वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित मैडिकल के सभी पैरामीटर का पालन करती हुई एक दिव्य औषधि के रूप में प्राप्त हुई। पतंजलि आयुर्वेद संस्थान में जितनी भी औषधियों का निर्माण किया जा रहा वह मार्डन सांइस को ध्यान में रखकर व उसके सभी पैरामीटर का पालन करते हुए किया जा रहा है। आज पतंजलि में लिवोग्रिट, बी-पी-ग्रिट, मधु ग्रिट, इम्युनो ग्रिट, थायो ग्रिट, पीड़ानिल गोल्ड इत्यादि सैकड़ो प्रमाणित औषधियों का निर्माण किया जा रहा है।
                नेपाल नरेश ने पतंजलि के सभी सेवाकार्यों का अवलोकन करके कहा कि पतंजलि योगपीठ वर्षों से योग, आयुर्वेद, औद्योेगिक के माध्यम से जनमानस की निरन्तर सेवा कर रहा है। श्रद्धेय स्वामी जी व पूज्य आचार्य जी महाराज ने योग व आयुर्वेद की महत्ता को जिस तरह से पुनः स्थापित किया है उसके लिए आप दोनो साधुवाद के पात्र हैं। आज आयुर्वेद व योग की क्रान्ति से सम्पूर्ण विश्व आपके द्वारा बताए गए शब्दों का अनुसरण करके लाभान्वित हो रहे हैं। आज भारत में जड़ी-बूटियों का व्यवसाय किसानों के लिए मुनाफे का कारण बन गई है। जो कल तक दयनिय स्थिति में थी।
                पूज्य आचार्य श्री के मुख से निकलने वाली वाणी में जिस तरह जड़ी-बूटियों का वर्णन किया जाता है उससे तो एैसा लगता है कि सम्पूर्ण व्याधियों का एकमात्र इलाज आयुर्वेद है। और उसमें छुपे गुण रहस्यों का वर्णन आचार्य श्री जब करते है तो उससे लाखों रोगी अपने को लाभान्वित कर पाते है। आचार्य श्री के द्वारा किया जा रहा जनसेवा का यह जो कार्य है उससे सम्पूर्ण नेपाल की धरती अपने को गौरवान्वित महसूस करती है। आचार्य श्री ने भारत के साथ-साथ नेपाल का शीश भी सम्पूर्ण विश्व में ऊँचा किया है। अपने छोटे से कार्यक्रम का हवाला देते हुए नेपाल नरेश श्री ज्ञानेन्द्र वीर साह अपने गन्तव्य के लिए प्रस्थान करने से पहले आचार्य श्री व श्रद्धेय स्वामी रामदेव जी से पुनः पतंजलि परिसर में आनेका अपना संकल्प दोहराया। पतंजलि परिवार की तरफ से श्री जयदीप आर्य जी, श्री राकेश कुमार जी, बहन अंशुल, बहन पारूल जी ने नेपाल नरेश जी को पुष्प गुच्छ भेंट किए।

Related Posts

Advertisement

Latest News

आयुर्वेद अमृत आयुर्वेद अमृत
      हाल ही में पतंजलि विश्वविद्यालय के सभागार में युवा धर्म संसद का आयोजन किया गया। सच में युवा धर्म
उपलब्धियां : पतंजलि विश्वविद्यालय को उच्च अंकों के साथ  NAAC का ग्रेड A+ प्राप्त
शारदीय नवरात्रि महायज्ञ : कन्या पूजन व वैदिक अनुष्ठान के साथ गायत्री पूजन की पूर्णाहूति
उडुपी: पारंपरिक विज्ञान संस्कृति पर आधारित हैं: पू.स्वामी जी
विश्व के विशिष्ट शिक्षण संस्थानों जैसा आचार्यकुलम् के विद्यार्थियों में नेतृत्व की सहज क्षमता विद्यमान है : पू.स्वामी जी
अपेक्स विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षान्त समारोह आयोजित
आगमन :  मशहूर पाप सिंगर हनी सिंह का पतंजलि योगपीठ आगमन