श्रद्धेय स्वामी जी महाराज एवं पूज्य आचार्य श्री का आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली से स्वास्थ्य के क्षेत्र में अहम योगदान
On
अखिल भारतीय श्रीपंच निर्वाणी अणि अखाड़ा अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास ने कहा कि योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज एवं श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली से स्वास्थ्य के क्षेत्र में अहम योगदान प्रदान कर रहे हैं। महामंडलेश्वर सांवरिया बाबा ने कहा कि योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज एवं श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी भारत की शान हैं। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी ने कहा कि भारतीय ऋषि मुनियों द्वारा प्रणीत योग व आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को विश्व अपना रहा है। असाध्य रोगों के उपचार में भी योग व आयुर्वेद पूरी तरह कारगर है। योग व आयुर्वेद पर पतंजलि योगपीठ की ओर से किए जा रहे अनुसंधानों का लाभ देश दुनिया को मिल रहा है। इस दौरान महंत मोहनदास खाकी, महंत रामजीदास, सांवरिया बाबा, महंत अगस्त दास, महंत मनीष दास, महंत नरेंद्र दास, ब्रहमांड गुरु अनंत महाप्रभु, महंत बिहारी शरण दास आदि शामिल रहे।
https://www.amarujala.com/dehradun/haridwar-news-saints-in-support-of-baba-ramdev-and-acharya-balkrishna
Tags:
Related Posts
Latest News
आयुर्वेद अमृत
08 Nov 2024 15:59:43
हाल ही में पतंजलि विश्वविद्यालय के सभागार में युवा धर्म संसद का आयोजन किया गया। सच में युवा धर्म