No Title

No Title

समृद्ध भारत की पहल: पतंजलि के प्रयासों से किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य जल्द होगा साकार। -शहद तथा एलोवेरा का किसानों से सीधा क्रय कर पतंजलि ने किसानों की आय दोगुनी करने के अपने संकल्प को बल दिया: श्री चिंताला हरिद्वार। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (छ।ठ।त्क्) के अध्यक्ष श्री जी.आर. चिंताला जी तथा उत्तराखंड के उच्च शिक्षा तथा सहकारिता मंत्री श्री धनसिंह रावत जी पतंजलि योगपीठ पहुँचे। इस अवसर पर श्री चिंताला जी नाबार्ड अध्यक्ष ने कहा कि पतंजलि योगपीठ ने किसानों की आय बढ़ाने के…

समृद्ध भारत की पहल: पतंजलि के प्रयासों से किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य जल्द होगा साकार।

-शहद तथा एलोवेरा का किसानों से सीधा क्रय कर पतंजलि ने किसानों की आय दोगुनी करने के अपने संकल्प को बल दिया: श्री चिंताला

हरिद्वार। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (छ।ठ।त्क्) के अध्यक्ष श्री जी.आर. चिंताला जी तथा उत्तराखंड के उच्च शिक्षा तथा सहकारिता मंत्री श्री धनसिंह रावत जी पतंजलि योगपीठ पहुँचे। इस अवसर पर श्री चिंताला जी नाबार्ड अध्यक्ष ने कहा कि पतंजलि योगपीठ ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया है।

श्री चिंताला जी ने कहा कि किसानों द्वारा उत्पादित शहद तथा कृषि उत्पाद एलोवेरा का सीधा क्रय कर पतंजलि ने किसानों की आय दोगुनी करने के अपने संकल्प को बल दिया है। उन्होंने पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क का भ्रमण किया तथा पतंजलि उत्पादों की गुणवत्ता की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए नाबार्ड 500 सहकारी समितियों को 2-2 करोड़ तक के लोन मुहैया कराएगा। इसके पश्चात उन्होंने पतंजलि अनुसंधान संस्थान का भ्रमण कर पतंजलि द्वारा किए जा रहे शोधपरक कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पूज्य स्वामी जी महाराज तथा पूज्य आचार्य जी महाराज के दिशानिर्देशन में पतंजलि से नए भारत का सृजन हो रहा है।

इस अवसर पर पूज्य स्वामी जी महाराज ने कहा कि बाजार में शहद के नाम पर न जाने क्या-क्या बेचा जा रहा था। हमने किसानों से सीधा शहद क्रय कर लोगों को शुद्ध शहद उपलब्ध कराया। साथ ही हमने किसानों को जड़ी-बूटी आधारित खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण गिलोय है जिसे किसान काटकर फेंक देते थे। वही गिलोय पतंजलि द्वारा अच्छे दाम पर क्रय किया जा रहा है। श्रद्धेय स्वामी जी महाराज ने कहा कि हमने 5 लाख लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्क्ष रूप से रोजगार दिया है तथा 5 लाख किसानों को कृषि उत्पादों के माध्यम से पतंजलि से जोड़ा है।

कार्यक्रम में पूज्य आचार्य जी महाराज ने कहा कि वर्तमान युग डिजिटल क्रांति का युग है। पतंजलि ने भरूआ सोल्यूशन के तहत बी-बैंकिग के माध्यम से किसानों को डिजिटल रूप से जोड़ा है। उन्होंने बताया कि इस सोल्यूशन से किसानों के ऋण की पारदर्शिता बनी रहेगी। पूज्य आचार्य जी महाराज ने कहा कि आने वाला समय किसानों का है। देश के किसान को पतंजलि के माध्यम से उसके उत्पाद का उचित मूल्य मिल रहा है। अब वह दिन दूर नहीं जब किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य जल्द पूरा होगा। कार्यक्रम में नाबार्ड की श्रीमती सुशीला चिंताला, श्री भास्कर पंत, श्री वाई.पी. अग्रवाल, श्री अमित भंडारी, श्री शिव शंकर, श्री ज्ञानेंद्रमणी, सुश्री हरिका चिंताला आदि उपस्थित रहे।

Related Posts

Advertisement

Latest News

आयुर्वेद अमृत आयुर्वेद अमृत
    आयुर्वेद शाष्यत है, अनादि है किंतु पे लगभग 2000 वर्ष पूर्व आयुर्वेद काल, समय, स्थिति के कारण पिछड़ गया
78वां स्वतंत्रता दिवस  :  देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  पतंजलि योगपीठ में ध्वजारोहण....
दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट को मिला NCVET का Accreditation
बौद्धिक शिविर : पतंजलि योगपीठ में नेपाल राष्ट्र के बौद्धिक वर्ग के प्रबुद्धजनों के लिए ‘प्रबुद्धजन योग विज्ञान शिविर’ का आयोजन
अमेरिका के रिसर्च जर्नल Scientific Reports के अनुसार आयुर्वेदिक  औषधि  रीनोग्रिट है किडनी रोगो के लिए है प्रभावशाली उपचार आयुर्वेद सत्य है, यह एक तथ्य है, क्योंकि अनुसंधान का प्रमाण है -पू.आचार्य श्री
पतंजलि विवि में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ
विचार संगोष्ठी :  हरिद्वार में युवाओं में नैतिकता और आध्यात्मिकता जगाने पर जोर